आगरा, मई 20 -- सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में आधी आबादी की मौजूदगी भी अच्छी रही। हालांकि यह अलग बात है कि आधी आबादी में आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता और शिक्षिकाएं भी मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुनने पहुंची। आमतौर पर जनसभाओं में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं कम रहती हैं, लेकिन यहां तस्वीर बदली हुई नजर आईं। महिला डीएम और एसपी पदों पर आसीन वाले वाले इस जिले में सीएम का संबोधन सुनने महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही यहां महिलाओं के समूह के समूह जनसभा पांडाल में पहुंचना शुरू हो गए। प्यास बुझाने पेयजल टेंकरों पर टूट पड़ी महिला सभा स्थाल नई पुलिस लाइन पर गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर लगवाए गए, जिसमें ठंडा पानी भरवाकर तैयार रखा गया। जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती रही। वैसे ही तापमान बढ़ने से गर्मी भी बढ़ गई, जिससे स...