आगरा, सितम्बर 28 -- जनपद में बाल विवाह में जागरूकता व कानून के द्वारा बाल विवाह में तेजी से कमी आ रही है। बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रही काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान ने प्रशासन की मदद से विगत तीन वर्षां में 685 बाल विवाह रुकवाए हैं। रविवार को काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान की निदेशक मीना सिंह ने बताया कि सामुदायिक सदस्यों के साथ बेहद करीबी समन्वय से काम करते हुए पिछले तीन वर्षों में जिले में 685 बाल विवाह रुकवाए हैं। इस रिपोर्ट को जेआरसी के सहयोगी संगठन इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन की पहल पर सेंटर फॉर लीगल एक्शन एंड बिहैवियरल चेंज फॉर चिल्ड्रेन ने तैयार किया है। बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन 250 से भी ज्यादा नागरिक समाज संगठनों का देश का सबसे बड़ा नेटवर्क है। यह बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए ...