आगरा, फरवरी 4 -- रेल बजट में शहर के लोगों की बहुप्रतीक्षित कासगंज-मथुरा ट्रैक के दोहरीकरण की सौगात मिली है। कासगंज से मथुरा तक ट्रैक के दोहरीकरण के बाद 105 किलोमीटर की यात्रा कम समय में हो सकेगी। इस ट्रैक के निर्माण के बाद नई ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। कानपुर-कासगंज-मथुरा ट्रैक पर ट्रेन व गुड्स ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इस ट्रैक पर यात्रा के दौरान अधिक समय लगता है। शहर के व्यापारियों का कहना है कि ट्रैक के दोहरीकरण के बाद यात्रियों को सुविधा तो होगी ही। शहर में कारोबारी गतविधियों को गति मिलेगी। इस समय कासगंज से मथुरा के बीच सुबह 11 बजे के बाद पांच बजे तक कोई ट्रेन संचालित नहीं की जा रही है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। रेलवे बजट में वित्तमंत्रालय ने इस ट्रैक के लिए दो करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत की ह...