बरेली, सितम्बर 29 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे ने (55335/55336) कासगंज-मथुरा जं.-कासगंज सवारी गाड़ी का 01 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक अस्थाई रूप से गंगापुर सिटी तक मार्ग विस्तार किया गया है। 55335 कासगंज-गंगापुर सिटी सवारी गाड़ी 01 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक कासगंज से 11.05 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर रूकते हुये मथुरा जं0 15:20 बजे, भरतपुर 15:55 बजे, बयाना 16:25 बजे, हिंडन सिटी 16:55 बजे, श्री महावीर 17:07 बजे छूटकर गंगापुर सिटी 18:20 बजे पहुंचेगी। 55336 गंगापुर सिटी-कासगंज सवारी गाड़ी 01 अक्तूबर से 30 नवंबर विस्तारित मार्ग पर गंगापुर सिटी से 19.00 बजे प्रस्थान कर श्री महावीर जी 19:25 बजे, हिन्डौन सिटी 19:37 बजे, बयाना 20:05 बजे,भरतपुर 20:40 बजे,मथुरा जं0 22:00 बजे छूटकर मथुरा कैंट 22:12 बजे, हाथरस सिटी 22:55 बजे, हाथरस रोड...