हाथरस, अगस्त 20 -- कासगंज मथुरा ट्रेन अब अछनेरा तक चलेगी संचालन समय बढ़ा -(A) कासगंज मथुरा ट्रेन अब अछनेरा तक चलेगी संचालन समय बढ़ा हाथरस। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 55339/55340 कासगंज-मथुरा छावनी-कासंगज सवारी गाड़ी को अछनेरा जंक्शन तक संचालन किया गया था। जिसकी पुन गाड़ी संख्या 55339 को 21 अगस्त से 10 सितम्बर 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 55340 को 22 अगस्त से 11 सितम्बर तक के लिए अस्थाई रूप से संचालन किया जाएगा। 55339 कासगंज अछनेरा सवारी गाड़ी मथुरा जंक्शन अछनेरा जंक्शन तक चलेगी। वापसी में 55340 अछनेरा -कासंगज सवारी गाड़ी अछनेरा से चार बजकर बीस मिनट पर चलेगी। परखम से चार बजकर 35 मिनट पर चलकर भैसा होते हुए मथुरा जंक्शन तकचलेगी। दोनों सवारी गाड़ियां कासगंज मथुरा छावनी कासंगज के मध्य निर्धारित...