आगरा, फरवरी 27 -- जिला न्यायालय परिसर में कासगंज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में 453 मतदताओं में से 349 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरूवार की सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। शुक्रवार को बार मतगणना होगी। गुरूवार की शाम एल्डर कमेटी के चेयरमैन गुरूदयाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि कासगंज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए हुए मतदान में 349 अधिवक्ताओं ने मतदाधिकार का प्रयोग किया है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच, जनरल सेक्रेटरी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन, उपाध्यक्ष के लिए चार व कोषाध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार की सुबह 10 बजे से मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव में यह प्रत्याशी है मैदान में जिला न्यायालय परिसर में कासगंज बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के...