आगरा, नवम्बर 8 -- कासगंज-फर्रूखाबाद के बीच दोहरी रेल लाइन डालने के लिए रेलवे बोर्ड ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने धनराशि भी जारी कर दी है। रेल लाइन दोहरी होने से रेल यातायात में समय की बचत होगी। इससे कासगंज जिले के रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इज्जतनगर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि कासगंज फर्रुखाबाद और कानपुर अनवरगंज के बीच दोहरी रेल लाइन डालने के लिए प्रस्ताव गए थे। इस पर रेलवे बोर्ड में गंभीरता दिखाते हुए शुक्रवार को डीपीआर बनाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह दोहरी रेल लाइन 242.84 किलोमीटर होगी। डीपीआर बनाने के लिए रेलवे बोर्ड से 5 करोड़ 82 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की गई है। दोहरी रेल लाइन निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का काम अब शुर...