आगरा, जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने कासगंज-दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा शुरू कराने की मांग क्षेत्रीय सांसद से की है। ज्ञापन के माध्यम से रेल सेवा सीधे नहीं होने की वजह से व्यापारियों को आ रहीं दिक्कतों के बारे में बताया है। क्षेत्रीय सांसद देवेश शाक्य को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि कासगंज जनपद प्रदेश के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में से एक है, यहां का व्यापार मुख्य रूप से दिल्ली से जुड़ा हुआ है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में व्यापारी, विद्यार्थी, रोगी एवं आम नागरिक दिल्ली की यात्रा करते हैं, लेकिन वर्तमान में कासगंज से दिल्ली के लिए कोई भी सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि यदि कासगंज से मेंडू जंक्शन होते हुए हाथरस सिटी के माध्य...