कासगंज, अप्रैल 23 -- यूपी के कासगंज के नगरी झलके पुल के पास युवती से गैंगरेप की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। इस मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए और आरोपियों समेत 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। इस मामले में 11 दिन के भीतर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर अदालत में दाखिल कर दी है। संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने बताया की 12 अप्रैल को कोतवाली कासगंज पर पीड़िता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें उसने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना होने की सूचना दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम व एसओजी टीम समेत टीमों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान टीमों ने घटना में शामिल और आरोपियों का साथ देने वाले 14 लो...