आगरा, दिसम्बर 6 -- रेलवे वोर्ड ने नांदेड़-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की अनुमति दे दी है। यह साप्ताहिक ट्रेन कासगंज व मथुरा होकर गुजरेगी। महाराष्ट्र, राजस्थान व मध्यप्रदेश की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को एक और ट्रेन मिली है। मथुरा से कासगंज होकर यह ट्रेन बरेली होती हुई टनकपुर तक संचालित होगी। टनकपुर से इसी रास्ते वापस नांदेड़ को जाएगी। रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इस ट्रेन के संचालन के संबंध में रेलवे अधिकारियों को पत्र जारी किया है। रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने पत्र में नांदेड़-टनकपुर एक्सप्रेस व टनकपुर-नांदेड़ एक्सप्रेस का रूट चार्ट जारी कर दिया है। यह ट्रेन टनकपुर से बरेली, बदायूं व कासगंज होते हुए मथुरा की ओर जाएगी। उसके बाद आगरा कैंट, धौलपुर, ग्वालियर होती हुई नांदेड़ पहुंचेगी। इस ट्रेन के ...