एटा, जनवरी 1 -- एटा। जिला फुटबाल संघ ने नववर्ष पर जीआईसी मैदान पर एटा-कासगंज के मध्य तीन दिवसीय मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रथम मैच बराबरी पर रहने के बाद गुरुवार को द्वितीय फुटबॉल मैच एटा-कासगंज टीम के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ डीआईओएस डा.इंद्रजीत सिंह, संघ अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने परिचय प्राप्त कर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शीतलहर में खेल किट में बालक-बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों के खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रशंसा की। उन्हें खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। मैच में कासगंज गोलकीपर रेहान जूनियर, रक्षा पंक्ति खिलाड़ियों ने एटा टीम की तरफ से गोल को हुए प्रयास विफल कर दिये। दोनों टीम प्रथम हाफ में बराबरी पर रही। मध्यांतर बाद तीन खिलाड़ियों के परिवर्तन कर एटा टीम खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम दबाव बनाया। मयंक ने गोल कर एटा टीम ...