बदायूं, जून 19 -- उझानी, संवाददाता। पूर्णागिरि दर्शन कर परिवार के साथ कासगंज से लौट रहे एक श्रद्धालु की कछला ब्रिज हाल्ट स्टेशन पर अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। कासगंज के गांव मामूर गंज निवासी 50 वर्षीय राम औतार पत्नी पुत्री, पुत्र और पुत्र बधु के साथ पूर्णागिरि से दर्शन कर लौटते समय कछला घाट पर गंगा स्नान को उतर गए। जहां से गंगा स्नान कर कासगंज जाने के परिवार के साथ कछला ब्रिज हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय ट्रेन आने से पूर्व वह बैंच पर ही बेहोश हो गए। परिजन उन्हें उपचार के लिए उझानी सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की पत्नी सोमवती ने बताया कि वह पूर्ण...