आगरा, मई 27 -- शहर कोतवाली पुलिस ने मंगेतर के साथ झाल के पुल पर घूमने गई नाबालिग के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम देने वाले 10 अरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर इस गैंग का लीडर व नौ सदस्य भी हैं। पुलिस के अनुसार गब्बर अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों में भय फैलाकर वसूली करता है। पुलिस के अनुसार अखिलेश वर्मा उर्फ अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस उर्फ गब्बर अपने गैंग के नौ सदस्यों के साथ लोगों में भय फैलाकर अवैध रूप से धनार्जन करता है। शहर की दुर्गा कोलोनी गढ़ी अड्डा निवासी गब्बर के गैंग में नौ सदस्य योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख उर्फ दरोगा निवासी गांव मेमड़ी, सोनू उर्फ सत्यप्रकाश निवासी हिम्मतपुर सई, अमित कुमार निवासी गांव तैय्यबपुर, ब्रजेश कुमार निवासी नगला थान, सोनू कुमार निवासी हिम्मतपुर सई, अजय कुमार न...