आगरा, नवम्बर 12 -- सुरों की दुनिया के लोकप्रिय गायक और इंडियन आइडल विजेता सलमान अली ने बुधवार की शाम कासगंज की धरती पर अपने मधुर गीतों से ऐसा समां बाँधा कि पूरा परिसर संगीत की धुनों में डूब गया। एक निजी समारोह में प्रस्तुति देने पहुंचे सलमान का स्थानीय जनता ने तालियों की गूंज, मोबाइल फ्लैश लाइट और उत्साहपूर्ण नारों से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीतों से हुई, जिसके बाद सलमान ने अपने लोकप्रिय गीत "छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके," "सजदा," "माई तेरी चुनरिया," और "सांसों की माला पे" जैसे गीतों से माहौल को सुरमयी बना दिया। उनकी आवाज़ में मिट्टी की महक और दिल को छू लेने वाली भावनाओं का संगम था, जिसने हर उम्र के श्रोता को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दुस्तान से बातचीत में मशहूर गायक सलमान अली ने कहा, "कासगंज की यह भूमि मेरे लिए प्रे...