आगरा, दिसम्बर 20 -- लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में कासगंज की निवासी डा. दीक्षा गुप्ता को एमडी फार्माकोलॉजी परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर लेट डा. बीएन धवन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पंकज चौधरी की उपस्थिति में प्रदान किया। डा. दीक्षा गुप्ता कासगंज जनपद के कस्बा सिढ़पुरा के रहने वाले डा. प्रकाश गुप्ता की पुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार ने खुशी व्यक्त की है। वर्तमान में डा. दीक्षा गुप्ता का परिवार कासगंज के श्रीगणेश कालोनी में निवास कर रहा है। डा. दीक्षा की इस उपलब्धि पर डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डा. सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, डा. पवन साहू, डा. लाइक अ...