हाथरस, अक्टूबर 15 -- कासगंज अछनेरा पैसिंजर ट्रेन रही निरस्त, यात्रियों ने झेली परेशानी -(A) कासगंज अछनेरा पैसिंजर ट्रेन रही निरस्त, यात्रियों ने झेली परेशानी नगला रति पर चला ट्रैक मरम्मत का काम, इस कारण रही निरस्त हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा ट्रेनों के बेहतर संचालन के साथ यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। बुधवार को नगला रति में एनआई की मदद से ट्रैक मरम्मत का काम किया गया। इस कारण कासगंज अछनेरा पैसिंजर ट्रेन का आगमन निरस्त रहा। एक जोड़ी पैसिंजर ट्रेन न आने से यात्रियों को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा कासगंज ट्रैक से हर रोज आधा दर्जन पैसिंजर के अलावा कई साप्ताहिक पैसिंजर ट्रेनों का संचालन होता है। इस ट्रैक पर मालगाडियों का भी दबाब रहता है। इस बात को...