हाथरस, मई 9 -- कासंगज में सबवे निर्माण के चलते कुछ ट्रेनों को किया निरस्त हाथरस। इज्जतनगर मंडल पर कासगंज बधारीकलाँ रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 245/05-06 पर स्थित समपार संख्या 310 स्पेशल सीमित ऊँचाई वाला सबवे का निर्माण कार्य में प्रोटेक्शन प्लेट की लाँचिंग के लिए नौ व दस के अलावा 11 मई को सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक पावर ब्लाक लिया जाएगा। इस कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 55311 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी को नौ दस व 11 को कासगंज सिटी से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। इसके अलावा 55311 सवारी गाड़ी कासगंज से कासगंज सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। 55343 फर्रुखाबाद-कासगंज सवारी गाड़ी बधारीकलाँ में 45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। 13168 आगरा कैंट-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 20921 बांद्रा टर्मिनल लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस दस मई को मारहरा में 10 मिनट ...