हाथरस, मई 9 -- कासंगज में सबवे निर्माण के चलते कुछ ट्रेनों को किया निरस्त हाथरस। इज्जतनगर मंडल पर कासगंज बधारीकलाँ रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 245/05-06 पर स्थित समपार संख्या 310 स्पेशल सीमित ऊँचाई वाला सबवे का निर्माण कार्य में प्रोटेक्शन प्लेट की लाँचिंग के लिए नौ व दस के अलावा 11 मई को सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक पावर ब्लाक लिया जाएगा। इस कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 55311 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी को नौ दस व 11 को कासगंज सिटी से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा। इसके अलावा 55311 सवारी गाड़ी कासगंज से कासगंज सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। 55343 फर्रुखाबाद-कासगंज सवारी गाड़ी बधारीकलाँ में 45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। 13168 आगरा कैंट-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 20921 बांद्रा टर्मिनल लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस दस मई को मारहरा में 10 मिनट ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.