हाजीपुर, फरवरी 20 -- बोले हाजीपुर : काष्ठ शिल्पी समाज के लिए विश्वकर्मा शेड का निर्माण हो समुचित ट्रेनिंग मिले, आसान किस्तों पर और सहूलियत से लोन यदि मिले तो हमलोगों की जिंदगी की गाड़ी भी रफ्तार पकड़ सकेगी। यह कहना है कि वैशाली जिले में काष्ठ शिल्पी यानी बढ़ई के काम से जुड़े लोगों का। लोहार समाज की संख्या की जिले में अच्छी खासी संख्या है। परंपरागत काम लकड़ी से बनी सामग्री का निर्माण और व्यवसाय अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। इनलोगों की मांग है कि इनके लिए विश्वकर्मा शेड बने और बिजली मुफ्त में दी जाए। वैशाली जिले में काष्ठ शिल्पी यानी बढ़ई लोहार समाज के लोगों का परंपरागत काम लकड़ी से बनी सामग्री का निर्माण और बिक्री ही है। जिले के लालगंज क्षेत्र में बने लकड़ी के सामान की मांग तो जिला ही नहीं, राज्यभर में होती थी। हालांकि अब लालगंज में भी यह व्यवसाय ...