ग्रेटर नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में एक-एक करके कई बातें सामने आ रही हैं। निक्की की बहन कंचन ने इस मामले में 11-12 फरवरी का जिक्र किया है। कंचन ने कहा कि काश, जो कार्रवाई अभी हो रही है, वह उस दिन की गई होती तब हमें यह दिन नहीं देखना पड़ता। कंचन ने कहा कि निक्की का एक बेटा है, इसलिए वह बहुत समझौता कर रही थी। उम्मीद कर रही थी कि आज या कल, सब ठीक हो जाएगा। 28 साल की निक्की भाटी जिंदा जलाए जाने से 6 महीने पहले पति विपिन द्वारा मारपीट के बाद ग्रेटर नोएडा स्थित अपने ससुराल छोड़कर दादरी में अपने माता-पिता के पास रहने चली गई थी। इसके बाद पंचायत बुलाई गई, जहां विपिन ने माफी मांगी। उसने पंचायत में वादा किया कि वह अपनी पत्नी को फिर कभी नहीं मारेगा। निक्की उसके साथ इस उम्मीद में अपने पति के साथ रहने वापस चली गई कि अब यह सब ख...