नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी के साथ काम करने ले दौरान धर्मेंद्र को भी शायरी लिखने में दिलचस्पी हुई थी। दोनों अक्सर अपने दिल का हाल शायरी के जरिए बताते थे। धर्मेंद्र शायरी लिखने और कहने की कला को अंतिम दिनों तक करते रहे। ये हैं धर्मेंद्र की लिखी और किसी टीवी प्रोग्राम में कही गई शायरियां। खुदा हम तीन में हैं, न तेरह में हैं, मगर खुदा के बंदों की उस गिनती में हैं जो खुदा को मोहब्बत और मोहब्बत को खुदा कहते हैं। जोरे-मोहब्बत बना लिए हैं घर दिलों में. अब दिलों से निकाले, हम कहाँ निकलते हैं। View this post on Instagram A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) वक़्त कि उड़ाए फिरता था जो वक़्त- वो आज दामन छुड़ाने लगा है। क्या बात है, क्या बात है. वक़्त जिसे मैं उड़ाए फिरता था, वो आज दामन छुड़ाने ल...