नई दिल्ली, फरवरी 24 -- FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के चीफ काश पटेल और DOGE संभाल रहे एलन मस्क में ठनती नजर आ रही है। खबर है कि हाल ही में पटेल ने FBI कर्मियों से मस्क के ई-मेल का जवाब 'फिलहाल' नहीं देने के लिए कहा है। हाल ही में मस्क ने संघीय कर्मचारियों के भेजे ई-मेल में उनके काम का लेखा-जोखा मांगा था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को DOGE के जरिए सरकार के खर्चों पर लगाम लगाने का काम सौंपा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पटेल ने स्टाफ से कहा है, 'FBI कर्मियों को OPM से हो सकता है कि एक मेल मिला हो, जिसमें जानकारी मांगी गई है। हमारी सभी समीक्षा प्रक्रियाओं का काम निदेशक के कार्यालय के जरिए किया जाता है। हम FBI प्रक्रियाओं के तहत समीक्षा करेंगे। जब भी आगे जानकारी की जरूरत होगी, हम संपर्क करेंगे। फिलहाल, अपने सभी जवाब अभी रोक ...