नई दिल्ली, जून 24 -- शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर हार के साथ आगाज किया है। इंग्लैंड ने लीड्स में खेला गया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया। मेजबान टीम ने मंगलवार को पांचवें दिन 371 रनों का टारगेट चेज किया। यह गिल का बतौर टेस्ट कप्तान पहला मैच था। हार के बाद गिल का दर्द छलका है। उन्हें दो चीजों का सबसे ज्यादा अफसोस है। उन्होंने कहा कि मैच में कई कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ा। उन्होंने साथ ही निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा रन नहीं बनने को अहम कारण करार दिया। गिल ने कहा कि काश भारत लीड्स टेस्ट में 430 के आसपास टारगेट दे पाता तो कहानी कुछ और हो सकती थी। हालांकि, सोमवार को टीम इंडिया दूसरी पारी में 364 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में आखिरी छह विकेट 77 रन के भीतर गिर गए थे। उपकप्...