मऊ, अगस्त 20 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत कपरियाडीह के काश्तकार और दोहरीघाट थाना अंतर्गत गोठा निवासी किसान ने लेखपाल और कानूनगो पर विगत 20 मई को मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। दोहरीघाट थाना अंतर्गत गोठा निवासी श्रषिकेश यादव पुत्र कमला यादव ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। बताया कि वह स्थानीय तहसील अंतर्गत कपरियाडीह स्थित गाटा संख्या का संक्रमणीय भूमिधर व सहखातेदार है। विगत 20 मई 2025 को क्षेत्रीय लेखपाल रामअशीष और कानूनगो आत्माराम से चक की पैमाइश के लिए बात कर रहा था। इसी दौरान पैमाइश को लेकर दोनों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया और मारपीट करते हुए जान स...