चित्रकूट, दिसम्बर 20 -- चित्रकूट। संवाददाता दो दिन पहले राजापुर तहसील क्षेत्र के छीबो निवासी काश्तकार गेंदेलाल से हदबंदी की फील्ड बुक के नाम पर पांच सौ रुपये घूस लेने के मामले में राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। काश्तकार से पैसा मांगने पर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने तहसीलदार राजापुर से जांच कराई थी। डीएम ने बताया कि वायरल वीडियो में कानूनगो पांच सौ रुपये लेते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे है। हदबंदी की फील्ड बुक के नाम एक हजार रुपये व लेखपाल के नाम पर पांच सौ या एक हजार रुपये की मांग करते हुए वार्तालाप भी कर रहे हैं। बताया कि रिश्वत लेने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए कानूनगो को निलंबित किया गया है। उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई संस्थित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...