गोपालगंज, मई 21 -- मांझागढ़,एक संवाददाता। प्रखंड के 106 राजस्व ग्रामों में बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त शिविर कार्यालय के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि सर्वे कार्य आधुनिक तकनीक के माध्यम से डिजिटल नक्शा और खतियान तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। काश्तकारों को स्वघोषणा प्रपत्र-2 एवं वंशावली प्रपत्र 3(1) 31 मार्च तक जमा करना था, लेकिन अब तक बड़ी संख्या में प्रपत्र जमा नहीं हुए हैं। ऐसे में उन्होंने सभी काश्तकारों से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से शिविर कार्यालय में अविलंब प्रपत्र जमा करने की अपील की है। बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित यह सर्वेक्षण बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम, 2011 के तहत किया जा रहा है।

हिंदी ह...