कोटद्वार, मई 3 -- नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. एक रतनपुर के काश्तकार अभी तक पिछले वर्षाकाल से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर की मरम्मत न किए जाने से निराश हैं। कहा कि एक दो महीने बाद बरसात का मौसम आरंभ होने वाला है। ऐसे में धान की पौध रोपने के लिए उन्हें पानी नहीं मिल पायेगा। इस संबध में काश्तकारों की ओर से उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले वर्षाकाल में नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी, संबधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अभी तक गूल की मरम्मत नहीं हो पाई है। ऐसे में धान की रोपाई करने के लिए उन्हें पर्याप्त पानी न मिलने की आशंका है। ज्ञापन में काश्तकारों ने उपजिलाधिकारी से इस संबध में संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में गगन सिंह, मदनमोहन रावत, संजय रावत, नवीन सिंह, विवेक क...