चम्पावत, जनवरी 30 -- चम्पावत, संवाददाता। एसएसबी की पंचम वाहिनी की ओर से सीमांत क्षेत्र के किसानों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिनी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. अविकल कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार हासिल किया जा सकता है। उप कमांडेंट करण चौहान ने मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के मकसद की जानकारी दी। कहा कि इससे मशरूम की खेती को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ग्रामीण और किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इस दौरान प्रतिभागियों को मशरूम की खेती से संबंधित जानकारी का लिखित और प्रयोगात्मक अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण में सीमांत के 25 क...