विकासनगर, फरवरी 3 -- कालसी, संवाददाता। लखवाड़‌ बहुउद्देशीय परियोजना के तहत कटापत्थर बैराज निर्माण के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण से प्रभावितों काश्तकारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित काश्तकारों की समस्याओं ‌के निराकरण की मांग उठाई। प्रभावित काश्तकारों ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि अगर प्रभावित किसानों की समस्याओं को समय रहते हल नहीं किया जाएगा, तो वह अपनी जमीनों का अधिग्रहण किसी भी दशा में नहीं होने देंगे। कहा कि वह लगातार टिहरी की भांति काश्तकारों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कई बार बैठक और ज्ञापन के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। काश्तकार प्रवीन तोमर ने कहा कि समस्याओं पर जिलाधिकारी ने सम...