वाराणसी, दिसम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को काशी रेलवे स्टेशन से 50 हजार रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया नक्सली प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय सदस्य है और पिछले 13 वर्षों से फरार चल रहा था। एटीएस के अनुसार बलिया जिले के मनियर क्षेत्र का निवासी सीताराम उर्फ विनय उर्फ ओमप्रकाश उर्फ धनु वेश और पहचान बदलकर अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के मुजफ्फरपुर, बांका और सीतामढ़ी जिलों में बैंक डकैती, हत्या, मारपीट और अवैध असलहा रखने सहित कई गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। एटीएस लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। सोमवार दोपहर सूचना मिली कि सीताराम काशी रेलवे ...