बस्ती, मई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। भाजपा कार्यालय पर रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी समीर सिंह उपस्थित रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण से से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। उसके बाद अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन हुआ। जिला प्रभारी समीर सिंह ने कहा रानी अहिल्याबाई का जीवन संघर्ष और सेवा से परिपूर्ण रहा है। उनका नेतृत्व सहजता से नहीं मिला, यह एक तपस्या थी। उन्होंने काशी से लेकर सोमनाथ तक के धार्मिक स्थलों का पुनरूद्धार किया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में मंडल से लेकर जिले तक कार्यशालाएं, महिला मैराथन, संगोष्ठी, घाटों...