अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी (काशी) में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन होने जा रहा है। जिसके प्रचार प्रसार को लेकर काशी खेल रथ को प्रदेश के सभी मंडलों में रवाना किया गया है। मंगलवार को खेल रथ के अलीगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय वॉलीबॉल महासंघ ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी वाराणसी को सौंपी है। यह पहली बार है जब पूर्वांचल में इस स्तर की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जो काशी की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक खेल अधोसंरचना के समन्वय को प्रदर्शित करेगा। इस अवसर पर वाराणसी से खेल गाड़ी उत्तरप्रदेश के सभी मंडल में जाकर सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए निमंत्रण और प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सोमवार रात खेल रथ मेरठ से चलकर अलीगढ़ प...