वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में जिलास्तर पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा और कुलसचिव राकेश कुमार ने छात्रों को बधाई दी। प्रतियोगिता में डॉ. आलोक कुमार मिश्र ने लोकसंगीत और आदिवासी नृत्य में पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। इनके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। नोडल अधिकारी डॉ. विशाखा शुक्ला के साथ डॉ श्रुति उपाध्याय, डॉ शैल पांडेय, डॉ कंचन पाठक, डॉ प्रियंबदा दीक्षित और प्रशांत कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...