वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी। तीन दिवसीय जनपदस्तरीय की काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार से शुरू हुई। पहले दिन एथलेटिक्स की रेस की प्रतियोगिताएं हुईं। 100 मीटर अंडर-11 बालक वर्ग में नितेश कुमार सेवापुरी से, बालिका में ईशानी कुशवाहा वरुणा पार जोन से, 11 से 14 वर्ष बालक में हिमांशु यादव आरजीलाइन से, बालिका वर्ग में सेजल यादव सेवापुरी से, 14 से 18 बालक वर्ग में अंकित पाल भेलूपुर जोन से, इसी वर्ग में बालिका से आस्था गुप्ता वरुणा पार जोन से, 19 से 40 आयु वर्ग पुरुष में तेजस जायसवाल प्रथम तथा महिलाओं में मुस्कान पाल प्रथम रहीं। 200 मीटर में 19 से 40 आयु वर्ग में प्रिया भारती तथा बालक वर्ग में अमित यादव प्रथम रहे। 40 वर्ष से अधिक पुरुष में विजय कुमार गिरी, रेनू विजेता, 800 मीटर के 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग में अभय कुम...