वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में रविवार को सिंदूर तिरंगा यात्रा का आयोजन कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के नेतृत्व में किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि काशी भारतीय संस्कृति और भारतीयता का मुख्य केंद्र है। यह राष्ट्र के लिए समर्पण की भावना को बढ़ावा देती है। कुलपति ने कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा आम लोगों की निर्मम हत्या की कठोर निंदा की। शहीद भारतीय जवानों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद अपरिपक्व और दूषित विचारधारा का परिचय है। सिंदूर तिरंगा यात्रा का संदेश यह है कि हम भारतीय सदैव एक हैं। राष्ट्र के प्रति समर्पण और बंधुत्व का संदेश दे रहे हैं। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों ने परिसर में सिंदूर तिरंगा यात्रा निकाली। राष्ट्रध्वज फहराते हुए ...