नई दिल्ली, जुलाई 7 -- काशी विश्वनाथ मंदिर में आगामी दिनों में रुद्राभिषेक कराना महंगा होगा। सावन से पहले तैयारियों की बैठक में मंदिर प्रशासन और शास्त्रीगणों की मांग पर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से समय के अनुरूप वृद्धि का प्रस्ताव मांगा है। काशी विश्वनाथ धाम सभागार (बोर्ड रूम) में रविवार को मंडलायुक्त ने सावन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंदिर प्रशासन के अधिकारियों और धाम से जुड़े विभिन्न लोगों के साथ बैठक की। जिसमें पूजा थाली आपूर्ति करने वाले वेंडर्स एवं शास्त्रियों ने समस्याएं बताईं। पूजा थाली वेंडर्स ने बताया कि एक थाली का शुल्क 65 रुपये है। इसमें पूजन सामग्री की मात्रा कम आती है। जिस पर श्रद्धालु असंतोष जताते हैं। वहीं शास्त्रियों ने बताया कि एक रुद्राभिषेक करने पर मंदिर की ओर से 150 रुपये मिलते हैं। ...