नई दिल्ली, जून 17 -- काशी विश्वनाथ मंदिर में अब ऑडियो गाइड की सुविधा भी शुरू हो गई है। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वनाथ धाम में इस नई सुविधा का शुभारंभ किया। इस ऑडियो गाइड से आम लोग बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के साथ ही यहां के 23 मंदिरों के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए श्रद्धालुओं को बस अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके बारकोड को स्कैन करना है। इसके बाद ऑडियो आपको उस मंदिर के बारे में पूरी जानकारी देने लगेगा। नई सुविधा का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने भी टैबलेट से बारकोड को स्कैन किया और मंदिर की जानकारी को सुना। उन्होंने कहा कि यह सुविधा अच्छी है आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के बारे में सही और ठीक जानकारी मिलेगी। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि इस सुविध...