छपरा, जून 10 -- जिला पदाधिकारी ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा रिवर फ्रंट को काली घाट से दीघा पुल तक विकसित करने की योजन छपरा/सोनपुर, नगर प्रतिनिधि/सं.सू। विश्वप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर को विकसित करने के लिए फेज एक के तहत किये जा रहे कार्यों का अवलोकन मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया। डीएम ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की भांति प्रस्तावित हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण व रिवर फ्रंट को काली घाट से दीघा पुल तक विकसित किये जाने से संबंधित कंसल्टेंट के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक विचार विमर्श कर फेज दो के तहत एक सुव्यवस्थित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि उक्त निर्मित प्लान के अनुसार रिवर फ्रंट विकसित करने के लिये जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर निर...