औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- भगवान भास्कर की नगरी देव स्थित देव सूर्य मंदिर में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ. श्रीदेव मिश्रा ने पूजा-अर्चना की। देव सूर्य मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा संपन्न कराई। इसके उपरांत देव के ब्राह्मण परिवारों ने फूल-माला और अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया। संज्ञा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक पांडे ने देव सूर्य मंदिर के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर विशाल मिश्रा, प्रदीप पाठक, सुभाष पाठक, सुनील पांडे, अभिषेक मिश्रा, गौतम मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...