जौनपुर, नवम्बर 25 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में 14 नवंबर को एक आरक्षी से हुई छिनैती के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार को अज्ञात ट्रक चालक और खलासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में खास रहा कि पीड़ित ने घटनास्थल से करीब 46 बार डायल 112 को फोन किया, लेकिन फोन लगा ही नहीं। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रानी निवास भगवती शीतला निवासी विश्वजीत राय श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। इन दिनों अपनी शादी के सिलसिले में अवकाश लेकर घर आए हुए हैं। उन्होंने पुलिस को ऑनलाइन तहरीर देकर बताया कि वह 14 नवंबर को परिवार के साथ विंध्याचल जनेऊ संस्कार के लिए गए थे। लौटते समय रात लगभग 7:40 बजे मड़ियाहूं रेलवे लाइन के पास एक बिना नंबर की ट्रक उनकी कार के आगे चल रही थी और पास नहीं दे रही थी। कुछ दूर बढ़न...