नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक एनआरआई गूगल ग्लास कैमरे के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने में सफल हो गया। हालांकि मुख्य मंदिर के निकट सुरक्षाकर्मियों ने एनआरआई को गूगल ग्लास कैमरे के साथ पकड़ लिया। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया। वहीं, कैमरा ले जाना सुरक्षा में चूक मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एनआरआई अपने परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आया था। मुख्य मंदिर में प्रवेश करते ही वह अपनी मां की तस्वीर गूगल ग्लास के जरिए ले रहा था। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़ लिया गया। थाने में एटीएस और अफसरों ने घंटों पूछताछ की। बाद में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। साथ ही धाम के जिन प्रवेश द्वार से वह अंदर गया, वहां ...