रांची, मई 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जारी है। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि मंदिर में श्री गणेश, शिवलिंग, मां पार्वती, कार्तिकेय, नंदी, नागबाबा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके तहत 3 जून को प्रातः 7 बजे कलशयात्रा एवं बेदी पूजन, 4 जून को पुनः वेदी पूजन व संकीर्तन, 5 को नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा व हवन तथा 6 को महाभंडारा करने का निर्णय लिया गया। महाभंडारा सायं 6 बजे से आरंभ होगा। मुख्य आयोजक सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद संजय सेठ, महुआ माजी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, संजीव विजयवर्गीय, अजय नाथ शाहदेव सहित कई...