नई दिल्ली, मई 7 -- पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद अपने देश में भी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संभावित युद्ध एवं हवाई हमले की दौरान आम नागरिकों को अपनी जान की सुरक्षा और बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही जगह-जगह मॉक ड्रिल के माध्यम से सतर्कता को परखा जा रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी बुधवार को मॉ़क ड्रिल का आयोजन किया गया। 600 जवानों की उपस्थिति में पूरे अभ्यास को अंजाम दिया गया। पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर मिसाइल हमले की सूचना प्रसारित हुई। इसके बाद पूरी फोर्स एक्टिव हो गई। एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला और विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर घुस गई। वहां घायल पड़े लोगों को सबसे पहले बाहर लाया गया और सभी ...