छपरा, दिसम्बर 10 -- 32 दिवसीय हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का हुआ औपचारिक समापन सोनपुर मेला पर आधारित कॉफ़ी टेबल बुक एवं सारण डायरी -2025 का विमोचन फोटो- सोनपुर, संवाद सूत्र। पर्यटन सह कला संस्कृति विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि सोनपुर जैसे ऐतिहासिक स्थल पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिहरनाथ कॉरिडोर का विकास किया जायेगा। इसके लिये पर्यटन विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस मेले को वैश्विक पहचान देने के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। मेला में आने वाले पर्यटकों को भविष्य में और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। 32 दिवसीय सोनपुर मेला के औपचारिक समापन के अवसर पर पहुंचे मंत्री ने इस वर्ष मेले के सफल आयोजन के लिये जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग को विशेष रूप से बधाई दी। मंत्री ने मुख्यमंत्री के मेले में आगमन को लेकर उनके प्र...