औरंगाबाद, जनवरी 7 -- काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक डॉ श्रीदेव मिश्रा बुधवार को मां सतबहिनी मंदिर पहुंचे और मां की पूजा-अर्चना की। उन्हें जानकारी मिली थी कि मां सतबहिनी मंदिर क्षेत्र के प्रभावशाली और प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। सतबहिनी मंदिर न्यास समिति के सदस्यों कामता पांडेय, राकेश मिश्रा और संतोष मिश्रा ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया और अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंदिर में डॉ मिश्रा को अद्भुत मां सतबहिनी की कथा से अवगत कराया गया, जिससे वे बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने पुनः मंदिर आने की इच्छा जताई। इसके बाद वे मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और मां के पिंड तथा बरगद आच्छादित कलाकृति का दर्शन कर भाव विभोर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...