औरैया, नवम्बर 15 -- अछल्दा कस्बा शुक्रवार दोपहर उस समय चर्चा में आ गया, जब न्यूजीलैंड से आए दो विदेशी सैलानी स्टेशन बाजार स्थित स्पाइस हट रेस्टोरेंट पहुंचे। लगभग चार बजे पहुंचे इन सैलानियों को देखकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता बढ़ गई। न्यूजीलैंड निवासी एलेक्स और मारिया भारत की सांस्कृतिक यात्रा पर हैं। उन्होंने बताया कि वे जयपुर से अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं। जयपुर से आगरा, आगरा से इटावा, फिर इटावा से होते हुए शनिवार को अछल्दा पहुंचे। दंपत्ति ने स्पाइस हट रेस्टोरेंट में नाश्ता किया और थोड़ी देर विश्राम किया। एलेक्स और मारिया ने बताया कि वे साइकिल के माध्यम से काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के दर्शन को जा रहे हैं। दंपत्ति टैक्सी से अछल्दा तक आया और यहां से कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी पहुंचने की योजना है। उन्होंने भारत की संस्कृति, लोगों...