वाराणसी, नवम्बर 16 -- आईएनकॉन-25 में काशी आए दुनियाभर के न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरो साइंटिस्ट यहां से लौटकर भी बाबा विश्वनाथ की ऊर्जा महसूस कर रहे हैं। आईएनकॉन के समापन पर स्मृति चिह्न के रूप में दी गई बाबा विश्वनाथ की सवा इंच की प्रतिकृति को नमन कर दिन की शुरुआत कर रहे हैं। इस प्रतिकृति को किसी ने अपने कार्यालय में लगा रखा है तो किसी ने पूजा स्थल पर स्थान दिया है। आयोजक मंडल के सदस्य हर दिन इस प्रतिकृति से जुड़े बधाई और आभार संदेश पाकर गदगद हैं। आईएनकॉन-25 के आयोजन सचिव बीएचयू के प्रो. विजयनाथ मिश्र ने बताया कि 2023 में मदुरै में इसके तीसरे संस्करण के दौरान ही चौथा संस्करण काशी में कराने की स्वीकृति मिली थी। तभी से यह विचार मन में था कि दुनियाभर से आने वाले प्रतिनिधियों को कोई यादगार भेंट दी जाए। काफी मंथन के बाद तय हुआ कि बाबा विश्वनाथ की ...