प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर शुक्रवार को दो ट्रेन के निरस्त होने की सूचना चस्पा देख यात्री भटकते नजर आये। दिल्ली रूट की ट्रेन में कतार लगाकर कई यात्री सामान्य श्रेणी के कोच में प्रवेश किया। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को मालदा टाउन, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के निरस्त होने की सूचना देख यात्री परेशानी हुए। दिल्ली का सफर तय करने के लिये यात्रियों की भीड़ जंक्शन से रवाना हो रही पद्मावत एक्सप्रेस में दिखी। पंजाब मेल करीब एक घंटे विलंब से पहुंची इससे यात्री पूछताछ काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक भटकते नजर आये। दिल्ली रूट की अलग- अलग ट्रेन में सवार होने के लिये यात्रियों की भीड़ को देख जीआरपी के सिपाही प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। सिपाहियों ने सामान्य श्रेणी के कोच में य...