प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- वाराणसी से नई दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शनिवार शाम मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन पहुंचते ही एक युवक कोच की छत पर चढ़ गया। ओवर हेड इक्यूपमेंट (ओएचई) के करंट की चपेट में आने के खौफ से यात्री शोर मचाने लगे। बिजली आपूर्ति बंद कराने के बाद उसे उतारने के लिए छत पर चढ़े आरपीएफ के सिपाही से वह मारपीट करने लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस शनिवार शाम पौने पांच बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। तभी वहां मौजूद एक युवक कोच की छत पर चढ़ गया। करीब ही मौजूद आरपीएफ, जीआरपी के सिपाहियों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराई। आरपीएफ का सिपाही छत पर चढ़ा तो वह भागने लगा। सिपाही ने उसे पकड़ लिया तो वह मारपीट करे लगा। करीब सात मिनट तक वह हंगामा करता रहा।...