बरेली, दिसम्बर 26 -- करीब पौने आठ बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची बरेली, वरिष्ठ संवाददाता काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का भिटौरा रेलवे स्टेशन पर इंजन फेल हो गया। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने इंजन ठीक करने का प्रयास किया। इसके बाद मैकेनिकल स्टॉफ पहुंचा। इंजन स्टॉर्ट नहीं हुआ। रामपुर से दूसरा इंजन मंगवाया गया। करीब पौने तीन घंटे तक यात्रियों को परेशान होना पड़ा। इस दौरान बरेली आने वाले यात्री प्राइवेट वाहनों से बरेली चले आये। करीब पौने आठ बजे ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली (15128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर नई दिल्ली से चली। बरेली से करीब 20 किलोमीटर पहले भिटौरा स्टेशन पर आकर इंजन फेल हो गया। चलते-चलते इंजन झटके के साथ बंद हो गया। ट्रेन बरेली जंक्शन शाम को 4:43 बजे आती है। करीब पौने तीन घंटा तक भि...