हापुड़, जुलाई 29 -- उत्तर रेलवे के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते अगले माह पावर ब्लॉक लिया जाएगा। पावर ब्लाॅक के कारण नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन एक माह तक बदले मार्ग से होगा और लखनऊ चार बार रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं हो सकेगा। कार्य के चलते अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ सकता है। लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर यातायात व पावर ब्लॉक के कारण रेलवे ने अनेक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है, इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। एक अगस्त से दो सितंबर तक नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आलमनगर से लखनऊ चारबाग के रास्ते उतरेटिया जंक्शन के स्थान पर आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते होते हुए उतरेटिया जंक्शन पहु...